payaj main pila pan aa rha hai or patte sokane bhi lag rhe hai
नमस्कार जीतेन्दर जी, आपकी प्याज़ की फ़सल में फफूंदजनित रोग और रसचूसक कीट का प्रकोप है। आप इसके नियंत्रण के लिए साफ (कार्बेंडाज़िम 12% + मैंकोज़ेब 63% डब्ल्यू पी) @ 2 ग्राम + हमला (क्लोरपायरीफॉस 50 % + सायपरमेथ्रिन 5 %) @ 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे। प्याज़ की फ़सल में बढ़वार के लिए रोपाई के 30 दिनों के बाद 24:24:0 @ 50 किलो + सूक्ष्म पोषकतत्त्व @ 10 किलो खाद प्रति एकड़ ज़मीन से दीजिये | भविष्य में फ़सल की जानकारी के लिए समय समय पर एप्लीकेशन में फोटो पोस्ट करे ताकि हम आपको उचित मार्गदर्शन कर सके। धन्यवाद।