AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हाइटेक नर्सरी प्रबंधन कैसे करे !
गुरु ज्ञानAgroStar
हाइटेक नर्सरी प्रबंधन कैसे करे !
🌱सब्ज़ी वर्गीय फसल में नर्सरी प्रबंधन:- क्यारियों में पौध रोपणी तैयार करने के लिए एक आदर्श रोपणी की क्यारियों का आकार 3 मीटर लंबा एवं 1 मीटर चौड़ा होना चाहिए। वर्षाकालीन नर्सरी के लिए सतह से 15-20 सें.मी. ऊंचाई वाली नर्सरी क्यारी उचित रहती है। 🌱उठी हुई क्यारी बनाने के लिए क्यारी के किनारों की मृदा निकाल कर क्यारी के बीच के हिस्से में डालते हैं। इससे क्यारी ऊंची हो जाती है और किनारों की तरफ नाली बन जाती है, जो जल निकास का कार्य करती है। 🌱दो क्यारियों के बीच कम से कम 50 सें.मी. का स्थान खाली छोडना चाहिए, ताकि संपूर्ण क्यारियों में अंत:कर्षण क्रियाएं (सिंचाई, निराई, गुड़ाई) आदि आसानी से किया जा सकें। 🌱गर्मी के मौसम में धंसी हुई तथा सर्दी में सपाट क्यारियां बनानी चाहिए। धंसी हुई क्यारी बनाने के लिए क्यारी के अंदर की मृदा मेड़ पर डाल देते है 🌱क्यारी में सर्वप्रथम उसकी चौड़ाई के समानान्तर 5 सें.मी. की दूरी पर 0.5 सें.मी. गहरी पक्तियां बना लेते हैं तथा इन्हीं पंक्तियों में लगभग 1 सें.मी. की दूरी पर बीज डालते हैं।बुआई के बाद बीजों को कम्पोस्ट, मुदा व रेत के (1:1:1) के मिश्रण से ढक देना चाहिए । 🌱स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
12
0
अन्य लेख