AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिलाई मशीन बिल्कुल फ्री पाने के लिए योजना में करें आवेदन!
योजना और सब्सिडीAgrostar
सिलाई मशीन बिल्कुल फ्री पाने के लिए योजना में करें आवेदन!
👉निशुल्क सिलाई मशीन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना | इस योजना के ज़रिये श्रमिक महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना जिससे वह घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकठ्ठा कर सकेंगी | इस के ज़रिये श्रमिक महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और इस योजना से ग्रामीण महिलाओ की स्थिति में भी सुधार आएगा | 👉पात्रता ◆इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओ की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए | ◆इस फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | ◆देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये ही फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत पात्र होंगी | ◆देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है | 👉दस्तावेज़ ◆आवेदिका का आधार कार्ड ◆आयु प्रमाण पत्र ◆आय प्रमाण पत्र ◆पहचान पत्र ◆यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र ◆यदि कोई महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र ◆सामुदायिक प्रमाण पत्र ◆मोबाइल नंबर ◆पासपोर्ट साइज फोटो 👉आवेदन कैसे करे ? ◆इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक श्रमिक महिलाए आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सर्वप्रथम भारत सरकार की www.india.gov.in पर जाना होगा | ◆Official Website पर जाने के बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म को Download करना होगा | Application Form Download करने बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरना होगा | ◆सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा | ◆इसके बाद आपके Application Form को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा | सत्यापन करने के बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी | स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
29
16
अन्य लेख