AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिर्फ 5 हजार रुपये में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस
नई खेती नया किसानAgrostar
सिर्फ 5 हजार रुपये में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस
👉मशरूम की खेती का बिजनेस ट्रेंड पर है। बढ़ते डिमांड की वजह से लोग घरों में भी इसकी खेती करना शुरू कर रहें हैं। मशरूम फार्मिंग करके हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये की लागत आती है, जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। 👉मशरूम की खेती के लिए आपको 30 से 40 गज के प्लॉट में बने एक कमरे की जरूरत होगी, जिसमें कम्पोजट यानी मशरूम उगाने वाली मिट्टी और बीज का मिश्रण रखना होता है। यानी इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होगी। 👉बाजार में कम्पोजट आसानी से उपलब्ध है इसका उपयोग करें। ध्यान रहे इन्हें आपको छाया में या कमरे में रखना होता है। इसके बाद 20 से 25 दिनों के अंदर मशरूम उगना शुरू हो जाते हैं। और उसके एक सप्ताह बाद ही इनकी तुड़ाई की जा सकती है। 👉मशरूम की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो के बीच से कम नहीं होती है। इस बिजनेस में आपको निवेश ज्यादा नहीं करना होगा लेकिन इसमें मुनाफा बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई संस्थान फार्मिंग ट्रेनिंग भी देते हैं, जिससे आप इस बिजनेस को और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। 👉इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप अपनी जेब के यानी अपने बजट के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं। एक बार मशरूम उग जाने के बाद आप आसानी से अपने घर के अंदर ही इसकी पैकिंग भी कर सकते हैं। पैकिंग के बाद, इसे आप मंडी या ऑनलाइन बेच सकते हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
34
8