AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgrostar India
सरसों में होगी फूलों की भरमार!
🌱सरसों की फसल अभी फूल आने एवं फलियां बनने की अवस्था पर है, ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि इस समय पर हम अपनी फसल में खाद एवं उर्वरकों का प्रबंधन कैसे करें? कौन सी उर्वरक का प्रयोग फसल में करें? ■आप को बता दे सरसो की फसल में उर्वरक के प्रयोग के साथ एग्रोस्टालर का सल्फर 90% जी का 3 किलोग्राम /एकड़ की दर से प्रयोग करें। ■ सरसो की फसल में स्प्रै के माध्यम से भी फूल और फल की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है और उत्पादन बढ़ाया जा ता है इसके लिए घुलनशील उर्वरक पोषक तत्व जैसे -कैल्सियम 45 ग्राम और बोरान 15 ग्राम व एग्रोस्टार का फ्लोरेंस 30 एमएल /15 लीटर पानी की दर से सरसो की फसल में प्रयोग करे जिससे सरसो की फसल में ज्यादा से ज्यादा फूल फल बनेंगे और फूल गिरने से रुकेंगे। और दानों का आकर अच्छा और मजबूत होता है. ■ तथा सरसो की फसल 60 दिन के ऊपर होने पर फसल में 0 :52 :34 का 1ग्राम प्रति लीटर और सूक्छम पोषक तत्व 1 ग्राम प्रति पंप की दर से प्रयोग करे। इसके प्रयोग से दानो में चमक और तेल की मात्रा बहुत अच्छी होगी। तो इसकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें। 🌱स्त्रोत:- AgroStar India किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
0
अन्य लेख