AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार देगी 10 हजार रुपए तक का अनुदान!
योजना और सब्सिडीAgroStar
सरकार देगी 10 हजार रुपए तक का अनुदान!
🐄 हरा चारा पशुओं के लिए सबसे बेस्ट खुराक होती है. हालांकि, गर्मियों के दौरान इसकी कमी हो जाती है. ऐसे में किसान खुद अपने खेतों में हरी घास उगाकर इसे अपने पशुओं को खिला सकते हैं. हरी घास दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने में भी मदद करती है. इसी वजह से गाय और भैंस का पालन करने किसान अपने पशुओं को हरी घास खिलाते हैं. ऐसे में किसान अपने पशुओं को हरे चारे के रूप में नेपियर घास खिला सकते हैं. 🐄 बंजर जमीन पर भी हो सकती है खेती बाजरा में मिलने वाली हाइब्रिड किस्मों में नेपियर घास का नाम भी शामिल है. इसकी खेती बंजर जमीन पर भी हो जाती है. जमीन की कमी होने पर खेत की मेड़ों पर भी नेपियर घास उगा सकते हैं. बारिश के मौसम में नेपियर घास उगान से सिंचाई की अलग से जरूरत नहीं होती बल्कि ये चारा फसल 20-25 दिनों में ही पक कर तैयार हो जाती है.इतना ही नहीं, सिर्फ 1 बार इसकी खेती करने से 3-5 साल तक का काम चल जाता है. 🐄 20% तक बढ़ेगा दूध उत्पादन इस घास की पहली कटाई 45 दिनों में और फिर बाद में हर 25 दिन में इसकी कटाई करते रहें. नेपियर घास में दूध उत्पादन को बढ़ाने और पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं. शुरुआती अवस्था में नेपियर घास में 12-14% शुष्क पदार्थ पाये जाते हैं. इसके सेवन से पशुओं से दूध उत्पादन में 20% तक की बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा, प्रोटीन, रेशा, कैल्शियम व फास्फोरस की राख जैसे पोषक तत्वों की खान होती है नेपियर घास. नेपियर घास को रवि खरीफ के साथ-साथ जायद में भी उगाया जा सकता है. 🐄 सरकार दे रही अनुदान राशि हरे चारे की उपलब्धता बढ़ेगी और दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा नेपियर घास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार अनुदान राशि दे रही है. सरकार नेपियर घास के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति किसान 0.10 हे भूमि में नेपियर घास की बुवाई पर 10 हजार रुपए तक का अनुदान दे रही है. 🐄 स्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
52
0
अन्य लेख