AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर दे रही 50% की सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर दे रही 50% की सब्सिडी!
👉भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ सीधे किसानों को मिल रहा है. सरकार द्वारा खेती के उपकरण ट्रैक्टर पर भी एक योजना चला रही है. जिसका नाम है पीएम किसान ट्रैक्टर योजना जिसमें किसानों को 20 से 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। 👉पीएम किसान ट्रैक्टर योजना:- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के प्रति बढ़ावा देने व किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना है. इस योजना की शुरूआत वर्ष 2022 में ही की गई. इस योजना के तहत ट्रैक्टर की खरीदी पर 20 से 50 फीसदी की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। 👉किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना की पात्रता:- ▶पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ पाने के लिए किसान का भारतीय निवासी होना अनिवार्य है। ▶किसान के पास खेती के लिए उसकी वैध कृषि भूमि होनी चाहिए। ▶आवेदक किसान का भारत के किसी बैंक में खाता होना चाहिए, साथ ही उसका खाता आधार से संगल्न होना चाहिए। ▶किसान के परिवार की सालाना कमाई 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 👉किसान ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज:- ▶किसान की भूमि का खसरा ▶किसान की भूमि की खतौनी की फोटोकॉपी ▶आवेदन किसान का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नं, पहचान पत्र ▶पासपोर्ट साइज फोटो ▶भूमि संबंधी जरूरी दस्तावेज ▶आवेदक किसान ने पिछले 7 सालों के अंदर किसी भी कृषि संबंधी योजना का लाभ उठाया हो। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
29
6