AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार जल्द देश के सभी गांवों को वाईफाई से जोड़ेगी
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
सरकार जल्द देश के सभी गांवों को वाईफाई से जोड़ेगी
नई दिल्ली। मोदी सरकार ग्रामनेट के जरिये जल्द ही देश के सभी गांव में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। ग्रामनेट में इंटरनेट की स्पीड 10 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस के बीच होगी। मोदी सरकार में संचार राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे ने इलेक्ट्रानिक्स संचार उपकरण विकसित करने वाली सरकारी कंपनी सी-डॉट के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतनेट एक जीबीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है जिसे 10 जीबीपीएस तक बढ़ाया जा सकता है। आज सी-डॉट के जारी होने वाले एक्सजीएसपीओएन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह बापू को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बापू का सपना था कि भारत के गांव आत्मनिर्भर बनें। संचार राज्य मंत्री ने कहा कि सी-डॉट की सी सैट फाई तकनीक से लोग खासतौर पर गांव और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके जरिये उन्हें टेलीफोन और वाई फाई सुविधा आसानी से मिलेगी। इस प्रौद्योगिकी से पूरे देश में यह सुविधा सभी मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी। स्रोत – इकोनॉमिक टाइम्स, 27 अगस्त 2019
93
0