AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 समर्थन मूल्य में हुई भारी वृद्धि!
योजना और सब्सिडीAgroStar
समर्थन मूल्य में हुई भारी वृद्धि!
🔆 देश में खरीफ फसलों की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है, इसके साथ ही कई राज्यों में इन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीद भी शुरू हो गई है। इस कड़ी में राजस्थान में भी मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जा चुके हैं। 🔆 राज्य में 873 खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 8558 रूपये, उड़द का 6950, मूँगफली का 6377 एवं सोयाबीन का 4600 रूपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू श्रेणी के लिए घोषित किया गया है। जिस पर ही खरीद केंद्रों पर इन फसलों की खरीद की जाएगी। 🔆 किसान पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज :- किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के बिना अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। 🔆 समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :- किसान तुलाई दिनांक के समय अपनी फसल को साफ-सुथरा, छानकर क्रय केन्द्रों पर लायें। भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मापदण्डों के अनुसार मूंग, उड़द एवं सोयाबीन में नमी की अधिकतम मात्रा 12 प्रतिशत एवं मूंगफली में नमी की अधिकतम मात्रा 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है। 🔆 किसान एमएसपी पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कहाँ करें :- किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर की गई है। किसान सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खरीद केंद्र पर पंजीयन करा सकते हैं। किसान आवेदन के समय बैंक खाता संख्या सही भरें ताकि भुगतान में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा किसान अधिक जानकारी एवं पंजीयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 पर कॉल कर सकते हैं। 🔆 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
22
4
अन्य लेख