AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
शून्य प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख तक लोन, आप भी उठाएं लाभ!
कृषि वार्ताAgrostar
शून्य प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख तक लोन, आप भी उठाएं लाभ!
➡️मध्यप्रदेश सरकार शून्य ब्याज पर किसानों को लोन उपलब्ध करा रही है। योजना के तहत 3 लाख रुपए तक का अल्पकालीन फसल ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है। दरअसल, ऋण की दर 7 प्रतिशत होती है। समय पर ऋण चुकाने पर इसपर 3% अनुदान केंद्र सरकार और 4% राज्य सरकार सब्सिडी देती है। इस तरह किसान बिना ब्याज के लोन प्राप्त कर सकते हैं। बस उन्हें समय पर यह ऋण चुकाना होता है। यह लोन किसान सहकारी बैंकों या प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) से प्राप्त कर सकते हैं। ➡️पात्रता ● आवेदक प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। ● आवेदक किसान होना चाहिए। ●आवेदन की आयु सीमा 18 से 55 वर्ष तय की गई है। ● किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। ● इसके अलावा किसान सहकारी समिति से भी जुड़ा होना • अगर कोई पिछला बैंक लोन बकाया है, तो योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। ➡️दस्तावेज ● बैंक अकाउंट नंबर ● आधार कार्ड ● पहचान पत्र ●जमीन का विवरण ➡️आवेदन कहां करें ● आप अन्य जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय, पैक्स या सहकारी बैंकों में जाकर संपर्क कर सकते हैं। ● हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना को इस साल भी जारी रखने का फैसला लिया गया है। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
37
6
अन्य लेख