AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लाखों किसान उठा रहे हैं फायदा !
समाचारAgrostar
लाखों किसान उठा रहे हैं फायदा !
💡खेती-किसानी में बुवाई से लेकर कटाई तक के ज्यादातर कामों में बिजली का इस्तेमाल होता है. खासकर ट्यूबवेल या आधुनिक सिंचाई पद्धतियों में बिजली की काफी खपत होती है. इस बिजली का बिल इतना ज्यादा होता है कि किसानों की खेती की लागत भी बढ़ जाती है. इसी खर्च में किसानों को राहत प्रदान करते हुये कई राज्य सरकारें किसानों को बिजली के बिल पर सब्सिडी (Subsidy on Electricity Bill) की सुविधा देती हैं. इस मामले में किसानों की सहायता के लिये अब राजस्थान सरकार भी आगे आई है और किसानों को बिजली के बिल पर अनुदान की सुविधा दे रही है. इस योजना के तहत अभी तक 7 लाख किसानों को बिल जीरो हो चुके हैं और घरेली बिजली उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ लेकर काफी राहत मिली है। बिजली बिल पर सब्सिडी - 💡राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों को बिजली के बिल पर राहत प्रदान करते हुये किसान मित्र ऊर्जा योजना चलाई है, जिसके तहत किसानों को कृषि कार्यों में खपत होने वाली बिजली के बिल पर प्रति माह 1000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इस प्रकार योजना का लाभ लेकर लाभार्थी किसान साल में 12,000 रुपये का अनुदान ले सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली के बिल पर 600 से 750 रुपये महीने की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के चलते अब राज्य के कई किसान और घरेलू उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो गये हैं। 7 लाख बिल हुये जीरो - 💡मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में चलाई जा रही किसान मित्र योजना के तहत अभी तक राजस्थान में 12 लाख 76 हजार किसानों को बिजली के बिल में 1 हजार 324 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की गई है. इस योजना का लाभ लेकर अब 7 लाख 49 हजार किसानों को बिजली का बिल नहीं भरना होता, बल्कि राज्य के आधे से ज्यादा किसानों को बिजली निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है। किसान मित्र ऊर्जा योजना - 💡राजस्थान राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत बिजली के बिल पर अधिकतम 12,000 रुपये सालाना सब्सिडी दी जाती है, जिससे खेती की लागत किसानों के ऊपर भारी ना पड़े और बुवाई से लेकर कटाई तक के कामों को समय से निपटाया जा सके. इस योजना के तहत अब राज्य सरकार किसानों को अगले 2 साल में 4.88 लाख कृषि कनेक्शन और देगी. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यलय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। 💡💡💡 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख