AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राशनकार्ड धारकों को केंद्र सरकार दे रही कई बड़े फायदे!
समाचारABP Live
राशनकार्ड धारकों को केंद्र सरकार दे रही कई बड़े फायदे!
👉🏻केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को कई खास सुविधाएं दी जाती है. अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो आप जल्दी से अपना राशन कार्ड बनवा लें नहीं तो आपको सरकार की ओर से मिलने वाले फायदे नहीं मिल पाएंगे. बता दें अब आप घर बैठे भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको इस कार्ड के जरिए क्या-क्या खास फायदे मिलते हैं- मिलते हैं कई फायदे:- 👉🏻आज के समय में राशन कार्ड का इस्तेमाल निवास प्रमाण पत्र दोनों की तरह ही किया जाता है. इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ की तरह भी कर सकते हैं. सरकार देश के गरीबों को राशन कार्ड पर फ्री राशन की सुविधा दे रही है. इसके अलावा कोरोना से पहले इस कार्ड पर काफी सस्ते में अनाज उपलब्ध हो जाता है. राशन कार्ड के जरिए आपको खाद्य पदार्थ और ईंधन पर सब्सिडी का भी फायदा मिलता है। यहां भी कर सकते हैं राशन कार्ड का इस्तेमाल:- 👉🏻इन सभी फायदे के अलावा आप राशन कार्ड का इस्तेमाल बैंक में अकाउंट ओपन करवाने में, डीएल बनवाने, एलपीजी कनेक्शन लेने में भी कर सकते हैं. केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी गरीब जनता को समय-समय पर राशन कार्ड की कई खास सुविधाएं देती हैं। तीन तरह के होते हैं राशन कार्ड:- 👉🏻आपको बता दें राशन कार्ड तीन तरह के होते हैं. इसमें पहला कार्ड एपीएल होता है, जिसमें गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले लोगों को शामिल किया जाता है. इसके अलावा दूसरा बीपीएल राशन कार्ड होता है, जिसमें गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग आते हैं. इसके अलावा तीसरा राशन कार्ड अन्त्योदय होता है, जिसमें बीपीएल और सबसे गरीब परिवारों को शामिल किया जाता है। किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत:- 👉🏻राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है. इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, टेलिफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्युमेंट भी लगेंगे। ऑनलाइन बनवाएं राशन कार्ड:- 👉🏻राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशियल वबसाइट पर जाना होगा। 👉🏻अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को एक्सेस कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 👉🏻अब आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर राशन कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 👉🏻अब आपको अपना कोई भी आईडी प्रूफ देना होगा। 👉🏻इसके बाद अप आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें। 👉🏻इसके बाद में आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा। 👉🏻सभी डिटेल्स सही होने पर आपका राशन कार्ड बन जाएगा। स्रोत:- ABP Live, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
0
अन्य लेख