AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ये योजनाएं कर देंगी आपकी खेती और भी आसान!
कृषि वार्ताAgrostar
ये योजनाएं कर देंगी आपकी खेती और भी आसान!
👉किसानों के हित और कृषि क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों में काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसान लोन, फसल बीमा, मुआवजा और अनुदान जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है। किसानों के आर्थिक संबल के लिए केंद्र सरकार ने भी दर्जनों योजनाएं चलाई हैं, लेकिन राज्य सरकार के सहयोग से किसानों का जीवनस्तर और भी सुधर रहा है। 👉कटाई उपरांत प्रबंधन के लिए अनुदान:- मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए एकीकृत बागवानी मिशन (MIDH) योजना की शुरुआत की है। इसमें कटाई के उपरांत प्रबंधन के तहत आने वाले कोल्ड रूम, शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज), कोल्ड चेन की मॉर्डनाइजेशन, रिफर वेन, फसल पकने वाला चेंबर, इंटीग्रेटेड पैक हाउस विद फेसिलिटी फॉर कनवेयर बेल्ट, शार्टिंग, ग्रेडिंग, वॉशिंग, ड्राईंग एंड वेजिंग जैसी सुविधाओं के लिए अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना की आवेदन तिथि 22 जनवरी तक है। 👉पशुपालन में अनुदान:- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन और सूअरपालन जैसी गतिविधियों के लिए 20 लाख रुपये तक की लागत निर्धारित की है। आप अगर 18 साल या उससे अधिक साल के हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चुने गए लाभार्थी को परियोजना की लागत पर 15 से 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। 👉स्रोत:-AgroStar, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
7
अन्य लेख