AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी में बढ़ रही पुदीने की खेती
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
यूपी में बढ़ रही पुदीने की खेती
यूपी के किसानों के लिए पुदीने की खेती पैसे कमाने का जरिया बनकर उभरी है। इसी वजह से इस बार किसानों ने बड़े पैमाने पर पुदीने की खेती का रुख किया है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (सीमैप) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल आमदनी बढ़ने से इस साल यूपी में किसानों ने करीब 20 फीसदी ज्यादा रकबे में पुदीने की खेती की है। इतना ही नहीं इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बड़ी तादाद में किसानों ने पुदीने की खेती की है।
परंपरागत तौर पर पुदीने की खेती पश्चिमी यूपी के संभल, चंदौसी, रामपुर और लखनऊ के पास बाराबंकी आदि जिलों में होती रही है। लेकिन अब इसका दायरा फैल रहा है अब पूर्वी यूपी श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर समेत कई अन्य इलाकों के किसानों ने भी बड़े पैमाने पर पुदीने की खेती शुरू की है। इसके चलते इस साल पुदीने का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। पिछले दो सीजन से पुदीना तेल का भाव 1200 रुपये 1800 रुपये किलोग्राम के आसपास रहे। स्रोत – इकोनॉमिक टाइम्स, 4 जून 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
9
0