AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यह है किसानों की मुनाफे की बात !
गुरु ज्ञानAgroStar
यह है किसानों की मुनाफे की बात !
✅खरीफ सीजन की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है और इस समय गर्मी भी अपने चरम पर है। ऐसे में किसान इस मौसम का सही उपयोग करते हुए अपने खेतों की गहरी जुताई कर सकते हैं। गहरी जुताई से खेत की ऊपरी परत की मिट्टी पलट जाती है, जिससे मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ती है और बारिश का पानी अच्छी तरह जमीन में समा जाता है। ✅रिवर्सिबल प्लाऊ जैसे आधुनिक यंत्रों से गहरी जुताई करना ज्यादा प्रभावी होता है। इससे लगभग 1 फीट तक की मिट्टी को आसानी से पलटा जा सकता है। तेज धूप में कीट और खरपतवार नष्ट हो जाते हैं, जिससे फसलों को नुकसान नहीं होता। ✅गहरी जुताई से खेती की लागत कम होती है और फसलों में पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है, जिससे पैदावार में भी इजाफा होता है। हर 3 साल में एक बार गहरी जुताई जरूर करनी चाहिए, ताकि मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहे और बेहतर उत्पादन मिले। ✅इस गर्मी में गहरी जुताई करके अपने खेतों को खरीफ सीजन के लिए तैयार करें और पाएं अच्छी उपज और अधिक मुनाफा! ✅स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।"
0
0
अन्य लेख