AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मौसम विभाग जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!
मौसम की जानकारीAgroStar
मौसम विभाग जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!
⛈️⛈️भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया 26 जुलाई से 30 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी। 👉भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है. देखा जाए तो मानसून की बारिश देश के कुछ हिस्सों में राहत बनीं, तो कुछ इलाकों में दिक्कतओ का सामना करना पड़ रहा है. 👉भारत के सभी राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते दिल्ली और इसके आस-पास इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. जहां मानसून की बारिश कुछ राज्यों के लिए राहत बनी है तो वही, कुछ राज्यों जैसे कि महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश होने से पानी का सैलाब आ गया है, जिसके चलते वहाँ के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 👉भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,मध्य प्रदेश जम्मू -कश्मीर-लद्दाख-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, में हलकी से लेकर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 👉किसानों को बरतनी चाहिए खेती में यह चेतावनी:- इस बीच किसानों को अपने खेती में देखभाल व सावधानी बर्ते,जैसे सब्जी वर्गी फसलों में समय पर पानी निकालने की उचित व्यवस्था करें , मूंगफली,कपास,सोयाबीन,टमाटर,मिर्च आदि फसलों में सल्फर 90 जी का 3 किलोग्राम /एकड़ की दर से 15 किलों अमोनियम सल्फेट के साथ प्रयोग करे.और अपनी फसल में फफूँदनाशक मैंडोज़ 350-400 ग्राम/एकड़ की दर से 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। या कूपर -1 500 ग्राम /एकड़ 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करें । आप की फसल सुरक्षित रहेगी। इसके प्रयोग से आप की फसलों में रोगप्रतोरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और आप की फसल फफूँदजनित रोगों से या पीलेपन से सुरक्षित रहेगी। 👉बात करें पशुपालक किसान भाइयों के लिए तो विशेष सावधानियाँ बरते जैसे जानवरो को हरी घास और भूसे के साथ चूनी-चोकर पर्याप्त मात्रा में दे.समय समय पर पानी की व्यवस्था करे। और समय से टीकाकरण अवश्य कराएं । 👉 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
10
0