AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मौसम अपडेट व बारिश का अनुमान (20 – 26 अगस्त 2025)
कृषि वार्ताAgroStar
मौसम अपडेट व बारिश का अनुमान (20 – 26 अगस्त 2025)
👉20 से 26 अगस्त 2025 के बीच छत्तीसगढ़ (रायपुर क्षेत्र) में मौसम मॉनसून की सक्रियता बनाए रखेगा। Skymet के अनुसार पूरे हफ़्ते भारी से मध्यम बारिश बनी रहेगी, विशेषकर 22 और 26 अगस्त को और अधिक तीव्र बारिश हो सकती है। आर्द्रता ऊँची रहने से मौसम काँपने वाला नहीं, बल्कि गीला और उमस भरा रहेगा।👉औसत तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 30–31 °C और रात का न्यूनतम तापमान 24–26 °C रहेगा। जो किसान अब तक फसल की रोपाई आदि कार्य नहीं कर पाए थे, उन्हें यह बारिश लाभ पहुंचा सकती है।👉हालांकि लगातार बारिश से जलसंचयन और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है—इसलिए पानी निकासी की उचित व्यवस्था रखना जरूरी है।👉किसानों और ग्रामीणों को सलाह दी जाती है कि वे पकने या कटाई की तैयारी, कीट-रोग नियंत्रण, और सड़क-बेच रोड स्थिति पर विशेष ध्यान दें। यदि यह मौसम कृषि गतिविधियों की नजरिये से देखा जाए, तो नमी उपलब्धता और तापमान की अनुकूल रेंज के चलते यह सप्ताह फसलों के लिए सार्थक और अनुकूल साबित हो सकता है।👉संदर्भ: AgroStarकिसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
16
0