AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मूंग में फूल एवं फल की गुणवत्ता के उपाय
गुरु ज्ञानAgroStar
मूंग में फूल एवं फल की गुणवत्ता के उपाय
👉जिन किसान मित्रों ने मूंग की खेती की है, उनके लिए फूल और फल की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी होता है ताकि अच्छी पैदावार मिल सके। इसके लिए फसल की वर्तमान अवस्था को देखते हुए पोषक तत्वों की सही मात्रा देना बेहद जरूरी होता है। 👉मूंग की फसल में अच्छे फूल और फल आने के लिए एग्रोस्टार फ्लोरोफिक्स का उपयोग करना लाभदायक है। किसान भाई इसे 25 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़कें। साथ ही, एनपीके 0:52:34 को 75-100 ग्राम प्रति पंप के हिसाब से मिलाकर छिड़काव करें। 👉इस संयोजन से फसल में फूल और फल बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होती है। यह छिड़काव फूल आने की प्रारंभिक अवस्था में करें ताकि परिणाम बेहतर मिलें। सही समय पर पोषण देने से मूंग की फसल अधिक स्वस्थ और उत्पादक बनती है। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
0
0
अन्य लेख