AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मूँगफली से पीलापन होगा दूर !
गुरु ज्ञानAgrostar
मूँगफली से पीलापन होगा दूर !
🥜 मूंगफली तेजी से बढ़ने के लिए फसल को भी पर्याप्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। 🥜 ज्यादातर मामलों में रोपण के 20 दिनों के बाद फसल पीली होने के लक्षण मिलते है। 🥜 मूँगफली में पिलापान की समस्या सामान्यतः सल्फर और फेरस तत्त्व की कमी से होती है , 🥜 इसके प्रमुख लक्षण पौधों की उपरी एवं मध्यम पत्ती पिला से फीका पिला रंग का हो जाता है 🥜 इसके बचाव के लिए आप एग्रोस्टार सल्फर मैक्स एवं न्यूट्रीप्रो आयरन (Fe 17% HEDP) पोषण उत्पाद का प्रयोग करना चाहिए। 🥜स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
42
0