AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” का आगाज !
योजना और सब्सिडीAgroStar
“मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” का आगाज !
🐪 पशुपालन को लाभ का धंधा बनाने के साथ ही पशुपालकों को पशु हानि से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसमें पशुओं का बीमा भी महत्वपूर्ण है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने इस साल अपने बजट में पशुओं के बीमा के लिए “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 🐃 पशुपालकों के हितों का ध्यान रखते हुए बजट घोषणा 2024-25 में दुधारू पशुओं के साथ-साथ अन्य पशुओं को भी सम्मिलित करते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई है। योजना की शुरुआत में 400 करोड़ रुपये का 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा। 🐄 इन पशुओं का किया जाएगा बीमा पशुपालकों को उनके पशुओं की जहरीली घास अथवा पदार्थ खा जाने से आकस्मिक मृत्‍यु होने पर आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है। इस मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत शुरुआत में 5-5 लाख दुधारू गाय-भैंस, 5-5 लाख भेड़-बकरी तथा 1 लाख ऊँटों का बीमा किया जायेगा। 🐐 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
94
0
अन्य लेख