गुरु ज्ञानAgroStar
मिर्च की फसल में फल छेदक कीट का नियंत्रण
🌿मिर्च की फसल में फल छेदक कीट की सुंडी शुरू में कलियों और फूलों को नुकसान पहुंचाती है और बाद में फल के तने के पास के भाग को खा जाती है। इससे कलियाँ, फूल और अपरिपक्व फल झड़ जाते हैं। उपचारात्मक उपाय के रूप में फसल पर किट संक्रमण का पता चलते ही 100 मिलीलीटर मैग्ना प्रति एकड़ की दर से फ्लुबेंडियामाइड 19.92% + थियाक्लोप्रिड 19.92% एससी का छिड़काव करना चाहिए।
🌿स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।