AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मानसून हुआ लेट, 7 जून को केरल में आ सकता है
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
मानसून हुआ लेट, 7 जून को केरल में आ सकता है
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की दस्तक में एक दिन की देरी हो सकती है और यह केरल में सात जून को आ सकता है। इससे पहले स्काईमेट ने भी अपने पूर्वानुमान को संशोधित करते मानसून के आने की तिथि को चार जून से सात जून किया।
पिछले महीने मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून छह जून को केरल पहुंच सकता है। साथ ही उसने यह भी कहा था कि इसकी दस्तक चार दिन पहले या बाद में कभी भी हो सकती है। पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने भी संकेत दिया था कि मानसून केरल के तट पर 6-7 जून को पहुंच सकता है। हर्षवर्धन ने कहा कि मानसून दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत रह सकता है जो करीब-करीब सामान्य माना जाता है। इधर देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ हिस्सों हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। स्रोत - इकोनॉमिक टाइम्स, 5 जून 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
40
0