AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
महिलाओं को डिजिटल बनाने की पहल!
समाचारAgrostar
महिलाओं को डिजिटल बनाने की पहल!
🎊दिवाली का पावन पर्व आने वाला है, जिसके चलते केंद्र व राज्य सरकार देश की जनता को तोहफे देकर खुश कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए दिवाली का तोहफा दिया है। 🎊वैसे भी राज्य सरकार हर महीने उपहार का पिटारा खोल रही है, वह कभी युवाओं को नौकरी का गिफ्ट दे रही है, तो कभी दिव्यांगों को अतिरिक्त पेंशन का लाभ दे रही है. यानी राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ कर रही है. इसी कड़ी में राज्य की महिलाओं का नाम भी जुड़़ गया है. जी हां, राज्य सरकार दिवाली 2022 पर महिलाओं को बड़ा उपहार देने जा रही है। महिलाओं के लिए दिवाली का तोहफा- 🎊आपको बता दें कि राज्य सरकार 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को दिवाली का तोहफा देगी. यह तोहफा ऐसा है, जिसका उपयोग घर के बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकेंगे. दरअसल, राज्य सरकार महिलाओं को दिवाली पर स्मार्ट फोन देने वाली है। दिवाली पर तोहफे में मिलेगा स्मार्ट फोन- 🎊राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट में स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी. दिवाली का यह तोहफा 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को रिझाने के लिए दिया जा रहा है. इसके चलते शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में कहा है कि इसी साल स्मार्ट फोन वितरण का कार्य अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से शुरू हो जाएगा। स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य- 🎊चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से विधानसभा में 2300 करोड़ रूपए की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है. इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब 2300 करोड़ रूपए की स्वीकृति और मिल गई है. इसके बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का प्रावधान हो गया है। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
43
7
अन्य लेख