AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
महिलाओं को 6000 दे रही है सरकार!
योजना और सब्सिडीAgrostar
महिलाओं को 6000 दे रही है सरकार!
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 4 किस्तों में 6,000 रुपए आर्थिक मदद के तौर पर दे रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण की सुविधा देना और बच्चों में कुपोषण दूर कर मृत्यु दर कम करना है। 👉किस्तों में पैसे:- ◉पहली किस्त में 1000 रुपए दिए जाएंगे। ◉दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपए दिए जाएंगे। ◉तीसरी किस्त में 1000 रुपए की मदद दी जाएगी। ◉जबकि चौथी किस्त में 2000 रुपए दिए जाएंगे। 👉दस्तावेज:- ◉माता पिता का आधार कार्ड माता-पिता का पहचान पत्र बैंक खाता नंबर 👉आवेदन कहां करें:- ◉आप वेबसाइट https://wcd.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ◉अन्य जानकारी के लिए अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
26
9
अन्य लेख