AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली जेई के 2557 पदों पर भर्ती !
नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली जेई के 2557 पदों पर भर्ती !
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में किसान भाइयों सब इंजीनियर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका , 2500 से अधिक पदो पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन । सरकार द्वारा निकाली गई सब इंजीनियर के पद पर नौकरी , जितने भी सरकारी नौकरी के राह देख रहे अभ्यार्थी उनके लिए एक खुशखबरी की बात है । सरकार ने हाल ही में इसका नाटिफिकेशन जारी किया है । इसमे कई पद है । जैसे की सब इंजीनियर ड्राफ्टमैन तथा कई ऐसे पद है तो आप बिल्कुल न देर करते हुए जल्द से जल्द करे आवेदन , तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदत से आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे , नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे । 👉 इसके जो फार्म है वो एक अगस्त से भरे जाएंगे सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यार्थी क् लिए एक खुशखबरी की बात है मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से ही भर्तियाँ होनी है । इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2557 पदो पर भर्तियाँ होगी । इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नही हुई है । MPPEB की ओर से फिलहाल इस वैकेंसी के लिए शार्ट नोटिफिकेशन जारी हुई है । इस नोटिफिकेशन के अनुसार मध्यप्रदेस के विभिन्न निभागो मे ग्रुप C पदो पर भर्तिया की जाएगी । यह भर्ती मे ऑनलाइन मोड मे आयोजित होगी । 👉 इसमे अभ्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार sub Engineer के पदो पर आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 शुरू होगी . इसमे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ 20 से 25 दिनो का समय मिलेगा इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2022 को बंद हो जाएगी जो उम्मीदवार इन पदो पर आवेदन करना चाहते है तो वह जल्द करे अप्लाई 👉एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंजीनियर के पदो पर आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्यो के उम्मीदवारो को 560 रूपये की फीस जमा करना होगा । इसके अलावा एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवार को 310 रुपये अप्लिकेशन फीस जमा करना होगा । और आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है । 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
4
अन्य लेख