AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मंगलवार मौषम मिजाज!
एग्रोस्टार रेडियोAgrostar
मंगलवार मौषम मिजाज!
◆आज मंगलवार की खास प्रस्तुति मौसम के मिजाज में आपका स्वागत है।◆ 👉आज हम जानेंगे मध्यप्रदेश के मौसम का हाल, मध्यप्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में मौषम काफी सर्द होने जा रहा है इन इलाकों में शामिल है- मण्डला, मलाजखंड, रायसेन, छिंदवाड़ा, खंडवा और बैतूल ऐसे ही कई जगहों में तापमान सामान्य से नीचे देखा गया है इसके अलावा सभी जिलों में ठंड देखने को मिलेगी ऐसी अवस्था में बारिश होने के आसार काफी हद तक कम हो जाते है हालांकि सुबह के समय हल्की-हल्की ओस देखने को मिलेगी। ऐसे में किसानों ने अपनी फसलों को पानी नहीं दिया है और बारिश का इंतजार कर रहे है तो आपको पानी दे देना चाहिए। मौषम की ताजातरीन जानकारी के लिए एग्रोस्टार रेडियो पर बने रहें। ◆आज की खास प्रस्तुति यहाँ समाप्त होती है। एग्रोस्टार के कृषि ज्ञान के अन्य लेख सुने◆ 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
1