AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
भंडारण और परिवहन पर 50 प्रतिशत अनुदान, 3 की जगह 22 सब्जियों पर मिलेगा लाभ!
कृषि वार्ताKrishi Jagran
भंडारण और परिवहन पर 50 प्रतिशत अनुदान, 3 की जगह 22 सब्जियों पर मिलेगा लाभ!
👉🏻केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन योजना का दायरा बढ़ाए जाने के बाद सब्जी किसानों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि अब 3 की जगह 22 सब्जियों को शामिल करने के बाद सब्जी किसानों को अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा। 👉🏻ऑप्रेशन ग्रीन से हुआ लॉकडाउन में फायदा:- बता दें कि लॉकडाउन में सब्जी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना चलाया था, जिसका फायदा आलू, प्याज और टमाटर उत्पादकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी मिला। यही कारण है कि इस योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने अब इसमें अन्य सब्जियों को भी शामिल करने का फैसला किया है। 👉🏻डिमांड सप्लाई पर रहेगा विशेष ध्यान:- ऑपरेशन ग्रीन योजना को बड़े स्तर पर लॉन्च करने के साथ सरकार का लक्ष्य उत्पादन और खपत के अंतर पर को घटाना भी होगा। इस योजना के अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग, स्टोरेज और मार्केट इंटेलिजेंस नेटवर्क को स्थापित करने आदि का काम भई किया जाएगा। इंटेलिजेंस नेटवर्क तकनीक की मदद से डिमांड और सप्लाई के अंतर को समझने के साथ ही रियल टाइम डाटा और किसी विशेष क्षेत्र में विशेष सब्जियों की मांग को भी समझा जाएगा। 👉🏻खेत और बाजार में मेल:- इस योजना का के अंतर्गत सरकार उन जगहों को चिन्हित करेगी जहां उत्पादन औऱ स्टोरेज बनाने की संभावना है। साथ ही उत्पादन को बाजार तक पहुंचाने और परिवहन के लिए सब्सिडी देने पर भी सरकार काम करेगी। स्रोत- Krishi Jagran, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
3