AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बड़ी खबर! वोटर कार्ड नहीं तो इन डाक्यूमेंट्स के जरिए कर सकेंगे मतदान!
कृषि वार्तान्यूज18
बड़ी खबर! वोटर कार्ड नहीं तो इन डाक्यूमेंट्स के जरिए कर सकेंगे मतदान!
👉🏻 UP Panchayat Election Voting: उत्‍तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण के ल‍िए कल यानी 15 अप्रैल को वोट‍िंग होनी है. पहले चरण में ज‍िला पंचायत वार्ड, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के ल‍िए 18 जनपदों में वोट‍िंग होगी. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आपको वोट डालने का अधिकार है. ऐसे में अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान न हों. दरअसल, पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए अगर मतदाता पहचान पत्र नहीं भी है और वोटर लिस्ट में नाम जुड़ चुका है तो आप मतदान से वंचित नहीं रहेंगे. राज्‍य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतदाताओं लिए कई विकल्प दिए हैं. मतदान करने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र सहित 12 दस्तावेज को मान्य माना है. अगर वोटर्स के पास यह 12 दस्तावेज है तो वह अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकते हैं... 1- मतदाता पहचान पत्र 2- पासपोर्ट 3- ड्राइविंग लाइसेंस 4- सर्विस पहचान पत्र 5- पासबुक 6- पैन कार्ड 7- स्मार्ट कार्ड 8- मनरेगा जॉब कार्ड 9- स्वास्थ्य बीमा 10- पेंशन दस्तावेज (जिसमें फोटो लगा हो) 11- सांसद विधायक और विधानपरिषद सदस्यों को जारी/सरकारी पहचान पत्र 12- आधार कार्ड. 👉🏻 ये 12 विकल्प हर मतदाता के लिए उपलब्‍ध रहेंगे. 👉🏻 यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 779 जिला पंचायत वार्ड के लिए कुल 12157 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 233 नामांकन रद्द होने और 175 नामांकन वापसी की वजह से 11749 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह 19313 क्षेत्र पंचायत वार्ड के लिए कुल 73954 नामांकन हुए थे, जिसमें 1401 नामांकन रद्द हो गया जबकि 1135 नामांकन वापस हुआ. जिसकी वजह से 71418 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. 👉🏻 पहले चरण में 14789 ग्राम पंचायतों के लिए 114954 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 3291 नामांकन रद्द होने एवं 3101 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के फलस्वरूप 108562 उम्मीदवार निर्वाचन हेतु चुनाव के मैदान में हैं. इसी प्रकार 186583 ग्राम पंचायत वार्ड के लिए 108994 नामांकन किए गए थे जिसमें 1505 नामांकन रद्द होने तथा 206 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के फलस्वरूप 107283 उम्मीदवार निर्वाचन हेतु चुनाव मैदान में हैं. 15 अप्रैल को मतदान 👉🏻 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 के प्रथम चरण में जिन 18 जनपदों में नामांकन हुए हैं वे अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई एवं हाथरस हैं जिनमें आगामी 15 अप्रैल को मतदान कराया जाना है. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- News 18, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
3
अन्य लेख