AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बड़ी खबर: किसानों को मिलेगी रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने वाली सब्जियां!
कृषि वार्ताजागरण
बड़ी खबर: किसानों को मिलेगी रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने वाली सब्जियां!
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित देश के एकमात्र भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आइआइवीआर) ने इस साल देश को सब्जी की चार नई प्रजातियां दी हैं। इसे केंद्रीय किस्म विमोचन समिति ने जारी किया है। इसके साथ ही देश की अन्य 18 प्रजातियों को अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना द्वारा संस्तुति दी गई है, जिसमें नौ काशी की ही है। अगले साल इन्हें जारी किए जाने की उम्मीद है। इस संस्थान में चल रहे नए शोध, किसानों तक गुणवत्तायुक्त एवं रोगों से प्रतिरोधी प्रजातियों के संबंध में संस्थान के नवागत निदेशक प्रो. तुषार कांति बेहेरा से बात की दैनिक जागरण संवाददाता मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश... आपके संस्थान की ओर से कौन से सब्जी की नई प्रजाति पर शोध चल रहा है? 👉फिलहाल यहां पर नौ प्रजातियों पर शोध लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इसे अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना से संस्तुति भी मिल गई है। हालांकि इसका अभी देश के विभिन्न हिस्सों में रिव्यू होना है। ये नौ प्रजातियां कौन-कौन सी हैं जिन्हें संस्तुति मिली है? 👉 बैंगन (गोल), बैंगन (लंबा), लोबिया (झाड़ीनुमा), गाजर (उष्णकटिबंधीय), दो प्रकार की डोलिकोस सेम (झाड़ीनुमा), फ्रेंस बीन (झाड़ीनुमा), कद्दू, नेनुआ। इसके अलावा काशी विजय बैंगन, काशी चयन टमाटर, काशी बैंगनी फ्रेंच बीन, काशी आद्रा मूली विकसित की गई है। इन प्रजातियों का क्षेत्र कौन-कौन सा होगा, जहां पर इनकी पैदावार बेहतर हो सके? 👉उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, महाराष्ठ, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, केरल, पुड्डुचेरी, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिसा, आंध्र प्रदेश। काशी के इस संस्थान में पदभार ग्रहण करने के बाद आपका लक्ष्य क्या रहेगा? 👉 इस संस्थान द्वारा विकसित प्रजातियां एवं उत्पादन तकनीकी को देश के किसानों द्वारा बहुतायत में अपनाया जा रहा है। आगे भी आधुनिक तकनीक जैसे- जीनोमिक, क्रिस्परकैश, मालीकुलर मार्कर आदि का प्रयोग करते हुए गुणवत्तायुक्त एवं रोगों से प्रतिरोधी प्रजातियों को विकसित करना प्राथमिकता होगी। 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
1
अन्य लेख