AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैगन में स्टेलर दवा ने किया कमाल!
नई खेती नया किसानAgrostar
बैगन में स्टेलर दवा ने किया कमाल!
👉किसान मित्रों आज हम देखने जा रहे है गुना जिले के किसान मेहरबान सिंह जी की पोस्ट जिन्होंने बैगन की फसल में कई दिनों से एग्रोस्टार से दवा और सुझाव लिया और इनमे से स्टेलर दावा का रिजल्ट उन्हे बहुत ही सुंदर देखने को मिला। ▶जिबरेलिक एसिड 0.001% तत्व पाए जाते है। ▶इसका प्रयोग छिड़काव करके करें। ▶इसकी मात्रा 25 से 30 मिली प्रति पंप (15लीटर) या 250 मिली प्रति एकड़। ▶फूल आने के बाद फसल और फलों के विकास के लिए प्रयोग किया जा सकता है ▶इस दावा को अधिकांश कीटनाशकों के साथ मिलाया जा सकता हैं। ▶इसका प्रभाव 10 दिन में दिखने लगता है। ▶इसका प्रयोग - धान, गन्ना, कपास, मूंगफली, केला, टमाटर, आलू, गोभी, फूलगोभी, अंगूर, बैंगन, भिंडी, चाय, शहतूत आदि फसलों में किया जा सकता है। ▶इसके प्रभाव से फसल की उपज एवं गुणवत्ता बढ़ती है। पोस्ट में उन्होंने क्या लिखा है, यह देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
1