AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन में आयी फूलों की बाहर🌸🤩!
नई खेती नया किसानAgrostar
बैंगन में आयी फूलों की बाहर🌸🤩!
👉किसान मित्रों आज हम देखने जा रहे है नीमच जिले के किसान लक्ष्मण राठौर जी की पोस्ट जिन्होंने बैंगन की फसल में एग्रोस्टार से दवा और सुझाव लिया है और इनमे से फलोरोफिक्स और 12:61:0 दावा का रिजल्ट उन्हे बहुत ही अच्छा देखने को मिला। ▶इसमे प्रोटीन हाइड्रोलाइज़ेट पाउडर 80% नाम का रसायन होता है। ▶इसका उपयोग 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। ▶यह फसलों में फूल और फल सेटिंग बढ़ाने के लिए आवश्यक होता हैं ! ▶इसका उपयोग अधिकांश कीटनाशकों के साथ मिला कर सकते हैं ! ▶पौधों पर प्रयोग के 15 से 20 दिन बाद असर दिखने लगेगा। इसको सभी फसलों में प्रयोग कर सकते है। पोस्ट में उन्होंने क्या लिखा है, यह देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0