AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बिना गारंटी के मिलेगा लोन!
समाचारAgrostar
बिना गारंटी के मिलेगा लोन!
👉डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बिना गारंटी के लोन दे रहा है। पशुपालक भाई गाय-भैंस के डेयरी फार्मिंग बिजनेस के विस्तार के लिए बिना गारंटी 4 लाख रुपए तक का लोन बैंक से ले सकते हैं। ◆एसबीआई ऑटोमेटिक मिल्क मशीन, दूध इकट्ठा करने के लिए भवन निर्माण, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट के लिए गाड़ी खरीदने के लिए लोन दे रहा है। ◆किसानों को यह लोन 10.85% से 24% की ब्याज दर पर दिया जा रहा है। ◆लोन वापसी की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल होगी। किस पर कितना लोन मिलेगा? ◆ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम मशीन के लिए 1 लाख रुपए। ◆दूध इकट्ठा करने वाले भवन निर्माण के लिए 2 लाख ◆दूध परिवहन वाली गाड़ी के लिए 3 लाख रुपए। ◆दूध के लिए चिलिंग मशीन लगाने पर 4 लाख रुपए। लोन के लिए पात्रता ◆रोजाना कम से कम 1 हजार लीटर दूध आपूर्ति होना चाहिए। ◆बिजनेस में पिछले 2 साल में केवल मुनाफा हुआ हो। ◆पिछले 2 साल की बैलेंस शीट ऑडिट हो । ◆बैलेंस शीट का ग्रेड 'ए' हो । 👉आवेदन ◆योजना से जुड़ी अधिक जानकरी और आवेदन करने के लिए अपने नज़दीकी एसबीआई कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 👉स्रोत:- Agrostar, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
2
अन्य लेख