AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बस एक बार प्रीमियम भरने पर मिलेगी 12,000 रुपए की पेंशन!
योजना और सब्सिडीAgrostar
बस एक बार प्रीमियम भरने पर मिलेगी 12,000 रुपए की पेंशन!
💸💸आज के समय में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जी वन बीमा निगम (LIC) लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. जहां एक तरफ लोग कोरोना महामारी के दौरान आई आर्थिक तंगी से उभर नहीं पाए हैं, जिसके कारण इन्हें आज भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 💸💸लोगों की इन्हीं दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने एक सरल पेंशन प्लान तैयार किया है, जिससे जुड़कर आज कई लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. अगर आपने भी अभी तक LIC की इस स्कीम को नहीं लिया है, तो आज ही इसे लें. इसे आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। क्या है LIC सरल पेंशन योजना - 💸💸LIC सरल पेंशन योजना में लोगों को आर्थिक रूप में मदद मिलती है. इसमें पॉलिसीधारक को मासिक पेंशन के रूप में 12 हजार रुपए दिए जाते हैं. यह स्कीम लोगों के रिटायरमेंट के बाद उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. इस योजना का लक्ष्य यह है कि आपका वेलफेयर हमारी जिम्मेदारी है। 💸💸आपको बता दें कि LIC की इस पॉलिसी की शुरुआत में बस एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इससे आप LIC की इस पॉलिसी को खरीद लेते हैं. इसके बाद आपको पेंशन LIC की तरफ से पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस पॉलिसी की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप पॉलिसी के 6 महीने पूरे होने के बाद अपनी पॉलिसी पर लोन भी लें सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी सुविधा के मुताबिक, पॉलिसी की पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या फिर मासिक पर भी प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी के लिए आयु सीमा - 💸💸LIC ने पॉलिसी खरीदने के लिए आयु सीमा का भी तय किया है. इस पॉलिसी का लाभ सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनकी आयु 40 साल से अधिक और 80 साल से कम होगी। पॉलिसी की विशेषताएं - - पॉलिसी खरीदने के बाद अगर आपकी किसी कारणवश मौत हो जाती है, तो पॉलिसी की पेंशन की रकम प्रीमियम नॉमिनी को लौटा दी जाती है, क्योंकि यह पॉलिसी सिर्फ जीवित पॉलिसी होल्डर को दी जाती है। - इस पॉलिसी पति-पत्नी दोनों ही पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। - इसके अलावा आपको पॉलिसी के अन्य और भी कई फायदे दिए जाते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
30
4
अन्य लेख