AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फूड प्रोसेसिंग सेक्टर बढ़ा सकता है किसानों की  आमदनी!
कृषी वार्ताAgrostar
फूड प्रोसेसिंग सेक्टर बढ़ा सकता है किसानों की आमदनी!
👉🏻देश के किसान भाइय़ों की आमदनी बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें से एक भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना है. जिसे सरकार ने किसानों को फूड प्रोसेसिंग में शामिल लाने के लिए किया है। 👉🏻इस योजना में किसानों को आर्थिक तौर पर अनुदान भी दिया जाएगा, जिसके तहत किसान सरलता से फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवा सकें. अगर आपको यह यूनिट लगवाने में किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो आप अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर संपर्क कर सकते हैं। फूड प्रोसेसिंग यूनिट का क्या कार्य होता है:- 👉🏻लोगों की बदलती लाइफ में जिस तरह से बदलाव हो रहा है, उसी तरह से किसानों की जिंदगी में भी बदलाव किया जा रहा है. खाद्य सामग्री और पेय पदार्थों को प्रोसेस करने के लिए किसान भी अब नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन तकनीकों में से एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट है. इसकी मदद से कोई भी किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसमें फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग करके जैम, अचार, चटनी, चिप्स, पापड़, मुरब्बा समेत कई लाजवाब खाद्य पदार्थ को तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा आप इससे मोटे अनाज और दालों की प्रोसेसिंग कर सकते हैं। ऐसे लगवाएं फूड प्रोसेसिंग यूनिट:- 👉🏻भारत सरकार की तरफ से फूड प्रोसेसिंग यूनिट को लगवाने के लिए किसानों को 35 प्रतिशत और अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी के साथ आर्थिक सहायता मिलती है. इसके अलावा सरकार की योजना में इससे संबंधित प्रशिक्षण की भी सुविधा दी जाएगी। 👉🏻अगर आप भी सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
1
0
अन्य लेख