AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसली ऋण योजना के फायदे !
योजना और सब्सिडीAgroStar
फसली ऋण योजना के फायदे !
💰 देश में किसानों को कृषि में निवेश के लिए सरकार द्वारा कम दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को ब्याज में अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करती है जिससे किसानों को यह लोन बिना किसी ब्याज के मिलता है, लेकिन इसके लिए एक शर्त यह है कि किसानों को यह लोन समय पर चुकाना होता है। ऐसे में जो भी किसान सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे किसान समय पर अपना लोन चुका कर नया ऋण ले सकते हैं। 💰 दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को सहकारी बैंक द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के तहत किसानों को अल्पकालीन फसली एवं पशुपालन ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऐसे में जो किसान इस ऋण को समय पर जमा कर देते हैं उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होता है जबकि जो किसान समय पर ऋण नहीं चुका पाते हैं उन्हें देय तिथि के बाद 10 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है। 💰 समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को मिलेगी सब्सिडी समय पर ऋण जमा करने पर ही किसानों को राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा देय 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त होगा साथ ही जो कृषक सदस्य देय निर्धारित तिथि तक बकाया ऋण जमा करवायेंगे, वे अवधिपार (डिफॉल्टर) होने से भी बच जाएंगे एवं चालू खरीफ 2024 में पुनः ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 💰 यदि ऋणी किसान सदस्य द्वारा निर्धारित देय तिथि तक ऋण नहीं चुकाने से ऋण अवधिपार होने की स्थिति में उन्हें 4 एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की छूट प्राप्त नहीं होगी। ऋण अवधिपार हो जाने पर किसान से ऋण वितरण की दिनांक से ब्याज वसूल किया जायेगा और किसानों को नया ऋण नहीं मिलेगा। 💰 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
51
0
अन्य लेख