AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल में सनस्केल्ड की समस्या का समाधान !
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में सनस्केल्ड की समस्या का समाधान !
🍅 हरे फल पर सनस्केल्ड के लक्षण सबसे आम हैं। 🍅 फल के किनारों पर सफेद या पीले धब्बे विकसित हो जाते हैं। 🍅 जो सूरज की ओर होते हैं, छाले पीले के साथ सफेद हो जाते हैं। 🍅 वो हिस्सा दिखने में चपटे जैसे लगता है । 🍅 सनस्केल्ड हिस्से पर रोगजनकों का आक्रमण होता है और वे काले हो जाते हैं। 🍅 इसके बचाव के लिए फल पर पड़ने वाले सीधे धुप से सुरक्षा करे, साथ ही ग्रीन नेट का छाया करे। 🍅 स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
29
0
अन्य लेख