AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल में लाल पंपकिन बिटल का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में लाल पंपकिन बिटल का नियंत्रण!
👉देश के लगभग सभी राज्यों में जायद ऋतु में कद्दू वर्गीय फसलों की बुआई हो चुकी है,कही कही तो फसल फूल फल पर हो चुकी है इस दौरान कद्दू वर्गीय फसल में लाल पंपकिन बिटल का प्रकोप अपने चरम पर होता है। 👉कद्द वर्गीय फसलों में यह कीट जो मुख्य रूप से आक्रमण करता है और यह कीट पौधे के पत्तियों को शुरुआती अवस्था में खाकर नष्ट कर देता है जिससे फसल की बढ़वार बिल्कुल रुक जाती है l कभी- कभी फसलों को 2-3 दिन में ही समाप्त कर देते है। 👉लाल पंपकिन बीटल नियंत्रण के लिए आप फ़सल में क्लोरपायरीफॉस 50 % + सायपरमेथ्रीन 5% घटक युक्त एरेक्स 505 @ 2 मिली प्रति लीटर फसल में छिड़काव करे। 👉संक्रमित फसलों के भरपाई के लिए अतिरिक्त बीज लगाएं l 👉संक्रमित पौधे को जला दें या उखाड़ कर मिट्टी में दबा दें 👉प्राकृतिक शिकारियों एवं परजीवीओं का संरक्षण करें। 👉गर्मी के दिनों में उक्त खेतों में गहरी जुताई करें l 👉 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
37
0
अन्य लेख