AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 फसल में मोजेक विषाणु की समस्या का नियंत्रण !
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में मोजेक विषाणु की समस्या का नियंत्रण !
▶ खीरे का मोजैक विषाणु एक मुख्य बीमारी हैं। ▶पत्तियों पर पीले धब्बे या हरे और पीले धब्बे। ▶ पत्तियाँ नीचे की ओर मुड़ जाती हैं और आकार में विकृत और छोटी हो जाती हैं ▶ संक्रमित पौधों के पत्ते पीले होते है, फल आकार में अनियमित या पतले हो सकते हैं। ▶ विभिन्न कीड़े इन विषाणुओं से फसल को संक्रमित करते हैं। ▶ इसके बचाव के लिए सफ़ेद मछर किट का नियंत्रण कर सकते है, जिसके बचाव हेतु मैड्रिड (एसिटामिप्रिड 20% एसपी) का इस्तेमाल करे! ✅ स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
19
0
अन्य लेख