AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल बीमा करने वाली कंपनियां एवं उनके टोल फ्री नम्बर!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
फसल बीमा करने वाली कंपनियां एवं उनके टोल फ्री नम्बर!
फसल बीमा करने वाली कंपनियों के टोल फ्री नम्बर:- 👉प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राइवेट कंपनियों के द्वारा फसलों का बीमा किया जाता है परन्तु किसानों को सामन्यतः यह पता नहीं होता की उनकी फसल का बीमा किस कंपनी के द्वारा किया गया है | जिससे उन्हें बीमे के विषय में अधिक जानकरी एवं बीमे की राशि क्लेम करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पढता है | 👉हमने नीचे सभी फसल बीमा करने वाली कंपनियों के नाम उन कंपनियों से किसान संपर्क कर सके इसके लिए उन कम्पनियों के टोल फ्री नम्बर हमने साथ में दिए हैं | जो किसान भाई फसल बीमा सम्बन्धी परेशानोयों का सामना कर रहे हैं इन नंबरों पर बात कर सकते हैं | राज्यों में फसल बीमा एक से अधिक कंपनियों द्वारा किया जाता है | इसलिए किसान भाइयों उनके जीले अनुसार जिस कम्पनी से बीमा करवाया है वह उससे संपर्क करें अन्यथा आखिर में दिए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं | Please Add Table Here 👉यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं | स्रोत:- Kisan Samadhan, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
3
अन्य लेख