AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज भंडार गृह और पैक हाउस बनाने 17 लाख तक अनुदान!
कृषि वार्ताAgrostar
प्याज भंडार गृह और पैक हाउस बनाने 17 लाख तक अनुदान!
👉🏻मध्य प्रदेश का औद्योगिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग किसानों को एकीकृत बागवानी मिशन के घटक फ़सल उपरांत प्रबंधन के तहत समेकित भंडार गृह, पैक हाउस और प्याज भंडार गृह बनाने के लिए अनुदान देने जा रहा । इसके तहत समेकित ग्रह के निर्माण के लिए 5 जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं, वहीं पैक हाउस बनाने के लिए 26 जिलों के किसान, जबकि प्याज भंडार गृह के लिए प्रदेश के 40 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। 👉🏻कितना अनुदान मिलेगा:- ◾ समेकित निर्माण भंडार ग्रह बनाने के लिए ( 9 मी. * 18 मी) साइज की लागत 50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। जिसका 35% या अधिकतम 17.50 लाख रुपए प्रति एक इकाई बैंक ऋण के आधार पर दिया जाएगा। ◾पैक हाउस ( 9मी. * 6 मी) के लिए लागत 4 लाख प्रति इकाई तय की है। इस पर किसानों को लागत का 50% या अधिकतम 2 लाख प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा। ◾प्याज भंडार गृह (25 मी. टन) की लागत 1.75 लाख रुपए प्रति इकाई तय की है। जिस पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 87,500 रुपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा। 👉🏻किसके निर्माण पर किस जिलें के किसान कर सकेंगे आवेदन:- समेकित ग्रह निर्माण के लिए जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर और इंदौर के किसान आवेदन कर सकेंगे। वहीं पैक हाउस के लिए नीमच, टीकमगढ़, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, दतिया, शाजापुर, मंडला, रतलाम, छतरपुर, दमोह, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, मंदसौर, आगर-मालवा, डिंडोरी के किसान आवेदन कर सकते हैं। 👉🏻प्याज भंडार गृह के लिए छतरपुर, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर,खरगौन, दतिया, झबुआ, टीकमगढ़, बडबानी, उज्जैन, शाजापुर, जबलपुर, मंडला, रीवा, सतना, दमोह, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, इंदौर, धार, अलीराजपुर,, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली और सागर ज़िलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। 👉🏻दस्तावेज • पहचान पत्र • खसरा नम्बर या B1 या पट्टे की प्रति • बैंक पासबुक • आधार कार्ड • जाति प्रमाण पत्र 👉🏻आवेदन कहां करें • आप वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। • आप विकासखंड / जिला उद्यानिकी विभाग में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
4
अन्य लेख