AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज एवं लहसुन के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला!
मंडी भावAgrostar
प्याज एवं लहसुन के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला!
👉इस वर्ष गेहूं की खेती करने वाले किसानों को अच्छा लाभ मिला किंतु प्याज एवं लहसुन की पैदावार करने वाले किसानों को अभी तक दोनों फसलों के भाव कम होने के कारण घाटा उठाना पड़ रहा है किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब प्याज एवं लहसुन के भाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इससे किसान भाइयों की चिंता खत्म होगी। 👉गौरतलब है कि देश के लगभग सभी राज्यों में प्याज एवं लहसुन के भाव इन दिनों कम बने हुए हैं। किसानों को राहत देने की शुरुआत भी हो चुकी है केंद्र सरकार के निर्देश के पश्चात सर्वप्रथम राजस्थान सरकार ने किसानों को बढ़ी राहत प्रदान कर दी है। केंद्र सरकार ने क्या फैसला लिया है किसानों के लिए किस प्रकार यह लाभदायक रहेगा यह है जानिए। केंद्र के निर्देश पर राजस्थान में तत्काल कदम उठाया - 👉महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश सहित राजस्थान में प्याज एवं लहसुन की खेती अधिक होती है। यहां के किसान इस वर्ष इन दोनों फसलों की कमजोर कीमतों के कारण हानी उठा रहे हैं राजस्थान सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए प्याज एवं लहसुन की सरकारी स्तर पर खरीदी को लेकर तत्काल निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के पश्चात लिया है। हालांकि प्याज एवं लहसुन की सरकारी स्तर पर खरीदी को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव बनाकर भेजा था इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही राजस्थान सरकार ने प्याज लहसुन की सरकारी स्तर पर खरीदी करने की पूरी तैयारी कर ली है। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
9
0
अन्य लेख