AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 9000 रु.
योजना और सब्सिडीAgrostar
पोस्ट ऑफिस की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 9000 रु.
👉पोस्ट ऑफ़िस मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है। हालांकि ब्याज दर नियमित आधार पर निर्धारित होते हैं। पोस्ट ऑफ़िस मंथली इनकम स्कीम की प्रमुख बात ये है कि आप एक बार एकमुश्त धनराशि के निवेश से महीने के हिसाब से इनकम हासिल कर सकते हैं। 👉डाकघर की इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है। स्कीम की मेच्योरिटी पर आप राशि निकाल सकते हैं या फिर से निवेश कर लाभ उठा सकते हैं। इस बजट में डाकघर की इस योजना में एकल खाते के लिए अधिकतम निवेश की सीमा को 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपये कर दी गई है। 👉एकल या सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये के निवेश से मंथली 5325 रुपये की इनकम होगी जबकि संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के बाद 8875 रुपये की मंथली इनकम प्राप्त की जा सकती है। संयुक्त खाते में सभी निवेशकों का निवेश में बराबर का हिस्सा होता है। 👉योजना की अच्छी बात ये है कि इसमें ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में और सिंगल खाते को कभी भी ज्वाइंट खाते में बदला जा सकता है. दो-तीन लोग मिलकर इस योजना के तहत ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. 👉भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या इससे ऊपर हो वो इस योजना में निवेश कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीक के डाकघर जाएं। 👉ज़रूरी दस्तावेज़- ◆आधार कार्ड ◆पैन कार्ड ◆निवास प्रमाण पत्र ◆आय प्रमाण पत्र स्त्रोत:- Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
2
अन्य लेख