AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव
समाचारAgrostar
पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव
▶पीएम-किसान योजना अभियान देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा दिसम्बर, 2018 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से की गई थी। परंतु आज भी कई किसान ऐसे हैं जिन तक योजना का लाभ नहीं पहुँच पाया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रही है. ▶ जिसमें सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए आधार वेरिफ़िकेशन ईकेवाईसी आदि कार्य किए जाएँगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक भवन सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए वृहद् संतृप्तीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। यह अभियान 24 मई से 10 जून 2023 तक संचालित किया जाएगा। ▶10 जून के बाद कोई किसान वंचित नहीं रहेगा उन्होंने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से किसान को घरौनी उपलब्ध कराके मालिकाना हक प्रदान किया गया है। उप्र में अब तक 56 लााख घरौनी उपलब्ध कराई जा चुकी है और इस वर्ष के अंत तक डेढ़ करोड़ परिवारों को घरौनियां प्रदान कर दी जाएंगी जिनके सर्वे का काम पूरा हो चुका है। ▶यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बृहद अभियान किसानों को सम्मान देने का महाअभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ी सभी संस्थाएं इसे बृहद पैमाने पर लागू करेंगी जिससे किसानों की ओर से आने वाली शिकायतों का समाधान होगा। ▶स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
26
5
अन्य लेख