AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुपालन पर सरकार दे रही 60 लाख तक की सब्सिडी
योजना और सब्सिडीAgrostar
पशुपालन पर सरकार दे रही 60 लाख तक की सब्सिडी
पशुपालन के व्यव्साय में 2 से लेकर 10 पशुओं पर सरकार आपको 25 फीसद तक की सब्सिडी देती है। वहीं अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलते हैं तो आपको 25 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है लेकिन ध्यान रहे कि नाबार्ड स्कीम के तहत 10 पशुओं में क्रॉसब्रिड गाय या साहीवाल, राठी, रेड सिंधी, गीर आदि ग्रेड का बैल शामिल होना ज़रूरी है। योजना के मुताबिक 5 लाख के इन्वेस्टमेंट पर 1.25 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। स्रोत: Agrostar https://hindi.krishijagran.com/government-scheme/government-is-providing-upto-60-percent-subsidy-on-rural-startups-know-more/
98
0
अन्य लेख