AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का कैसे उठायें लाभ?
योजना और सब्सिडीAgrostar
पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का कैसे उठायें लाभ?
👉किसानों के लिए सरकार ने पशु क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है। इस कार्ड की मदद से पशु खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। इस योजना का लाभ वो किसान भी ले सकते हैं जिनके पास खुद की जमीन है जिसमें वो पशुओं के लिए आवास या चारागाह बनाना चाहते हैं। इस योजना के तहत पशुपालक किसानों को बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन मिलता है। 👉5 साल के अंदर लौटाना होता है यह लोन: जो किसान पशु क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते हैं उन्हें 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन का भुगतान करना होता है। किसान अगर सही समय पर लोन चुका देता है तो सरकार ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छूट देती है। इस हिसाब से किसान को इस लोन का वापस भुगतान सिर्फ 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर करना पड़ता है। किसानों को यह लोन 5 साल के अंदर लौटाना होता है। 👉पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए:- ▶ गाय खरीदने पर किसानों को 40,783 रुपये। ▶ भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये। ▶ सूअर खरीदने पर 16,237 रुपये। ▶ भेड़/बकरी खरीदने पर 4,063 रुपये। ▶ मुर्गी खरीदने के लिए 720 प्रति यूनिट का लोन किसानों को दिया जाता है। 👉आवेदन कहाँ करें:- ▶ किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ▶ आवेदन करने वाले किसानों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल नंबर, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है। ▶ आवेदन फॉर्म का सत्यापन होने के एक महीने बाद किसानों को बैंक पशु क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा। ▶ किसान अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
61
9
अन्य लेख