AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुपालकों को मिलेगा 75-80 हजार के सहायता
योजना और सब्सिडीAgrostar
पशुपालकों को मिलेगा 75-80 हजार के सहायता
🌱किसानों के लिए उनकी आय खेती बाड़ी से होती है. इनकी मदद के लिए भारत सरकार भी अपनी योजना से मदद करती है. ताकि किसान इन योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर सकें और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बना सकें. इसी कड़ी में सरकार की मनरेगा पशु शेड योजना है, जो किसान व पशुपालन की मदद करने के लिए ही तैयार की गई है. 🌱मनरेगा पशु शेड योजना में पशुपालकों को उनकी निजी जमीन पर पशुओं के लिए शेड लगाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद करती है. क्योंकि हमारे देश में ऐसे कई पशुपालन हैं, जो अपने पशुओं की देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. सरकार की यह योजना इन्हीं पशुओं के लिए बनाई गई है. 🌱मनरेगा पशु शेड योजना का उद्देश्य:- इस योजना के तहत पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी. गांव व छोटे शहरों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इस योजना की मदद से पशुओं का ध्यान रखने में आसानी होगी. 🌱इन पशुपालकों को मिलेगी सहायता:- मनरेगा पशु शेड योजना में 3 पशुओं के लिए 75 से 80 हजार रुपए तक की सहायता उपलब्ध होगी. 4 या इससे अधिक पशुओं के लिए इस योजना से लगभग 1 लाख 16 हजार रुपए तक मदद की जाएगी. 🌱इन राज्य के पशुपालकों को मिलेगी मदद:- मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ फिलहाल के लिए देश के कुछ ही राज्य के निर्धन व छोटे पशुपालकों को दिया जा रहा है. जैसे- उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सामिल है । योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी किसान कृषी इकाई से संपर्क कर सकते है । 🌱स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
70
14
अन्य लेख