AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख 60 हजार रुपये का मिलेगा ऋण!_x000D_
कृषि वार्ताजागरण
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख 60 हजार रुपये का मिलेगा ऋण!_x000D_
पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। इसकी ख़ासियत यह है कि पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशु पालक ने पहले ऋण न लिया हो। तो उन्हें बस पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल जाएगा। 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण लेते समय उन्हें सिर्फ पशु पालन एवं डेरी विभाग के उप निदेशक का सत्यापित पत्र देना होगा। इससे पहले किसान को अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा। उसके लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे।_x000D_ _x000D_ पशु किसान क्रेडिट कार्ड की ख़ासियत:- पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक 1 लाख 60 हजार तक की राशि बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी बैंक से ले सकता है। इससे एक रुपया भी अधिक होने पर कॉलेटोरल सिक्योरिटी चाहिए होगी।सभी बैंकों की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात फीसद साधारण ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इस सात फीसदी ब्याज दर में से समय पर भुगतान करते रहने पर भारत सरकार की ओर से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान तीन लाख रुपये तक की ऋण राशि पर दिया जाता है। पशु किसान क्रेडिट कार्डधारक तीन लाख से अधिक बकाया राशि का ऋण 12 प्रतिशत सालाना साधारण ब्याज की दर से ले सकता है। पशु पालक द्वारा लिए गए ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और अपनी सुविधा अनुसार जमा करवा सकता है। यह याद रखना है कि पहली बार राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की समयावधि के अंदर किसी भी एक दिन एक बार पूरी राशि जमा करवानी अनिवार्य होगी ताकि साल में एक बार ऋण मात्रा शून्य हो जाए। अन्यथा उसे ब्याज राशि पर चार प्रतिशत की छूट नहीं मिल पाएगी और डिफाल्ट के दिनों में 12 प्रतिशत ऋण का भुगतान करना होगा।_x000D_ _x000D_ पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बनवाने के लिए ये जरूरी है दस्तावेज़ :-_x000D_ • बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म_x000D_ • हाईपोथिकेशन करार।_x000D_ • केवाईसी पहचान के लिए दस्तावेज़ वोटर कार्ड।_x000D_ • आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।_x000D_ • अन्य दस्तावेज़ बैंक अनुसार।_x000D_ _x000D_ स्रोत:- जागरण_x000D_ कृषि वार्ता में दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो लाइक करें, और अपने अन्य किसान मित्रों को शेयर करें।_x000D_
233
16
अन्य लेख