गुरु ज्ञानAgroStar
धान में कण्डुवा (False Smut) का नियंत्रण
👉अनाज पर मखमली हरे रंग का रोग फैलने से फसल को गंभीर नुकसान होता है। यह समस्या मुख्य रूप से पुष्पगुच्छ और बालियों को प्रभावित करती है, जिससे उपज की गुणवत्ता और मात्रा में कमी आती है। यह रोग तब अधिक फैलता है जब फूल आने और परिपक्वता के दौरान बारिश, बादल का मौसम और उच्च नाइट्रोजन उर्वरक का प्रयोग होता है। मिट्टी में मौजूद फंगस के बीजाणु अंकुरित होकर हवा में फैल जाते हैं और स्वस्थ पौधों को संक्रमित कर देते हैं।
👉इस रोग से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय करना चाहिए:
1. रोगग्रस्त पौधों को समय रहते खेत से निकालकर नष्ट करें ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके।
2. जब पौधे गीले हों तो खेत में जाने से बचें, क्योंकि इससे फंगस फैल सकता है।
3. कटाई के समय रोगग्रस्त पौधों को ध्यान से निकालें ताकि खेत में संक्रमित बीज न गिरे।
4. नाइट्रोजनयुक्त उर्वरकों का अति प्रयोग न करें, क्योंकि इससे रोग का प्रकोप बढ़ सकता है।
👉रोग की रोकथाम के लिए ट्राइसाइक्लाज़ोल 20.4% w/w + एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 6.8% w/w SC का 200 मिलीलीटर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें, ताकि फसल को सुरक्षित रखा जा सके।
👉स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।