AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान की फसल मे गंधी बग कीट का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgroStar
धान की फसल मे गंधी बग कीट का नियंत्रण!
👉इस समय मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों को धान की फसल में "गंधी बग" कीट के लक्षण देखने को मिल रहे है जिसके प्रकोप से धान की फसल में बहुत ज्यादा हानी होती है । 👉धान की फसल में गंधी बग कीट के शिशु एवं पौढ़ दोनों शुरुआत में कोमल पत्तियों एवं तनों का रस चुसकर पौधों को कमजोर बना देते है। 👉यह कीट धान की फसल में बालियां निकलने तथा दूध भरने की अवस्था में यह दाने को चूसकर खोखला एवं हल्का बना देते है। इससे उपज काफी प्रभावित होती है , 👉इस कीट के शरीर से विशेष प्रकार की बदबू निकलती है, इस वजह से इसे खेतों में आसानी से पहचाना जा सकता है। 👉इसके नियंत्रण के लिए:- साथ ही एरेक्स 505 @300 मिली से 100 मिली प्रति एकड़ , या फिर (थियामेथोक्सम 12.6% + लैम्बडासीहैलोथ्रिन ) घटकयुक्त किल एक्स @ 100 मिली प्रति एकड़ की डर से प्रयोग करें। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
4
0
अन्य लेख