AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान की पैदावार बढ़ाने के लिए खास तरीके!
गुरु ज्ञानAgroStar
धान की पैदावार बढ़ाने के लिए खास तरीके!
🌱धान की फसल को देखभाल की खास जरूरत होती है. अगर हम थोड़ी-सी मेहनत करके धान की फसल की पोषक तत्वों की जरूरत पूरी कर दें तो फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं. समय-समय पर देते रहे पोषक तत्व EX- भूमिका, संचार, पावर जेल, धान की रोपाई करने के बाद बाद इसके पोषण पर खास ध्यान दें. पोषक तत्व नहीं मिलने पर धान की बालियां कमजोर हो जाती हैं. सिंचाई पर दें खास ध्यान बता दें कि धान की फसल को पानी की बेहद आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में किसान इसकी सिंचाई का जरूर ध्यान रखें. समय-समय पर सिंचाई आवश्यकतानुसार करते रहें.. खेतों की निड़ाई-गुड़ाई अच्छे तरीके से करनी चाहिए. निड़ाई-गुड़ाई अच्छे तरीके से होने के बाद भी फसल को विकास करने का अच्छा मौक... मिलता है. इससे अलावा खेतों में खरपतवार नहीं जमा होना चाहिए, नहीं तो फसल उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ता है ! 🌱स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
0